झामुमो ने आदिवासी जमीन को अन्य जाति के लोगों को हस्तांतरित करने का किया विरोध
अंचलाधिकारी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग
25 जुलाई को अंचलाधिकारी मनोज कुमार करेंगे स्थल का निरीक्षण
Jamshedpur News :
परसुडीह क्षेत्र के कालीमाटी मौजा के सोपोडेरा में आदिवासी की रैयती भूमि को अन्य जाति के लोगों के नाम पर हस्तांतरित करने का मामला प्रकाश में आया है. रैयत सिनगो हेस्सा ने मौजा-कालीमाटी, खाता संख्या-2, प्लॉट संख्या-1058,1063,1059,1113,1114 व 1389 पर 10 लोगों के द्वारा जबरन अतिक्रमण कर घर बनाने का भी आरोप लगाया है. शुक्रवार को झामुमो नेता सागेन पूर्ति, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू व रैयत सिनगो हेस्सा के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उक्त मामले को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने जमीन से संबंधित सारे कागजातों को प्रस्तुत कर अविलंब अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की.झामुमो नेता सागेन पूर्ति ने बताया कि अंचल कार्यालय रैयत को न्याय देने का काम करे, अन्यथा झामुमो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा. उन्होंने जमीन हस्तांतरण मामले में अंचल कार्यालय के कर्मचारियों के भी संलिप्त होने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विगत दिनों मंत्री रामदास सोरेन ने भी रैयत सिनगो हेस्सा की रैयती भूमि को अन्य जाति के लोगों के नाम पर हस्तांतरित करने के मामले को उठाया था. अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने उनकी समस्या को सुनने के बाद 25 जुलाई को स्थल निरीक्षण करने के बाद ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल उत्तम टुडू, कार्तिक महतो, बाल्ही मार्डी, नीता सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है