Jamshedpur News :
विश्व योग दिवस के अवसर पर शनिवार को गोलमुरी केबल टाउन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस मनाया जायेगा. योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर केबल टाउन में सुबह 6 से 7 बजे तक किया जायेगा. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति के संयोजक सरयू राय और क्रीड़ा भारती के शिवशंकर सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह एक घंटे तक विश्व योग दिवस पर योग के लिए आमजनों से अपील की है कि सभी लोग श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में आकर योग करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है