25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PGTI NEXGEN’s Phillaur Open Golf Kurush Heerjee: शहर के कुरुश हिरजी ने ली संयुक्त बढ़त

जमशेदपुर के कुरुश हिरजी और मनजोत सिंह ने नेक्सजेन के फिल्लौर ओपन में बढ़त बना ली है.

जमशेदपुर. जमशेदपुर के कुरुश हिरजी और चंडीगढ़ के गोल्फर मनजोत सिंह ने पंजाब के फिल्लौर में रंजीतगढ़ गोल्फ क्लब में खेले जा रहे पीजीटीआइ नेक्सजेन के फिल्लौर ओपन के दूसरे राउंड के बाद कुल सात अंडर 135 के स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की. चंडीमंदिर के चंद्रजीत यादव (64), चंडीगढ़ के अमृत लाल (66) और दिल्ली के वसीम खान (69) छह अंडर 136 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे. कट तीन ओवर 145 पर गया. शीर्ष 37 पेशेवर खिलाड़ियों ने तीसरे और अंतिम राउंड के लिए कट बनाया. कुरुश हिरजी (68-67) ने अपने शुरुआती राउंड के दौरान छह बर्डी और दो बोगी लगाई. कुरुश ने तीन मौकों पर गेंद को चार फीट के भीतर लैंड करने के लिए कुछ बेहतरीन वेज शॉट लगाए, जिसके परिणामस्वरूप दो बर्डी और एक पार मिला. 29 वर्षीय हिरजी ने अपने दो बंकर शॉट भी बेहतरीन तरीके से लगाए, जिससे उन्हें बर्डी मिली. बैक-नाइन पर कुरुश ने अपने पुटर से बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होंने बर्डी के लिए 50-फुटर और 20-फुटर लगाया. इस तरह हीरजी अपने रात के बराबर छठे स्थान से पांच पायदान ऊपर चढ़ गए. कुरुश ने कहा कि मैंने अच्छा गोल्फ खेला, बुनियादी बातों को सही रखा और पहले दो नेक्सजेन इवेंट में बहुत ज़्यादा गलतियां नहीं कीं, लेकिन किसी तरह यह मेरे स्कोर में नहीं दिखा. इस हफ्ते मैंने भी यही करने का फ़ैसला किया और एक बार में एक शॉट पर ध्यान केंद्रित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel