जमशेदपुर. पंजाब के फिल्लौर में रंजीतगढ़ गोल्फ क्लब में खेले गए पीजीटीआइ नेक्सजेन के फिल्लौर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 29 वर्षीय युवा गोल्फर कुरुश हिरजी को संयुक्त चौथा स्थान मिला. बुधवार को टॉप पर रहने वाले जमशेदपुर के कुरुश हीरजी (71) ने चंडीगढ़ के ब्रश्वरपाल सिंह (69) के साथ कुल सात अंडर 206 के स्कोर के साथ सप्ताह का अंत संयुक्त चौथे स्थान पर किया. कुरुश को इनाम स्वरूप 102300 रुपये का पुरस्कार मिला. इस प्रतियोगिता में दिल्ली के वसीम खान ने खिताब अपने नाम किया. मेरिट लिस्ट में कुरुश हिरजी संयुक्त 18वें स्थान पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है