22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : एनएच किनारे खड़े ट्रेलर से टकरायी मछली लदी पिकअप वैन, साला की मौत, जीजा व एक अन्य घायल, हालत गंभीर

Jamshedpur News : एमजीएम थाना अंतर्गत नरगा में एनएच किनारे खड़े ट्रेलर से एक तेज रफ्तार मछली लदी पिकअप वैन टकरा गयी. पिकअप वैन का आगे की हिस्सा ट्रेलर के अंदर घुस गया.

Jamshedpur News :

एमजीएम थाना अंतर्गत नरगा में एनएच किनारे खड़े ट्रेलर से एक तेज रफ्तार मछली लदी पिकअप वैन टकरा गयी. पिकअप वैन का आगे की हिस्सा ट्रेलर के अंदर घुस गया. दुर्घटना में पिकअप वैन के खलासी जीतेन बेरा ( 27 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि चालक प्रतीत साहिल और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार की तड़के पांच बजे की है. हादसे के बाद मछली एनएच पर फैल गया. सूचना मिलते ही एमजीएम थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने पिकअप वैन से निकालकर सभी को एमजीएम अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने जीतेन बेरा को मृत घोषित कर दिया. जबकि प्रतीत साहिल व उसके सहयोगी का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में जान गंवाने वाला जीतेन बेरा रिश्ते में चालक प्रतीत साहिल का साला है. पुलिस ने पिकअप वैन और ट्रेलर को जब्त कर ली है. पुलिस के अनुसार पिकअप वैन मछली लेकर मेदिनीपुर से जमशेदपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान एनएच किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गयी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हैं.

एक वर्ष पूर्व हुई थी जीतेन की शादी

जीतेन बेरा पश्चिम मेदिनीपुर के सालगीनी थाना अंतर्गत आमझोड़ का रहने वाला था. जीतेन की मौत से घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल था. परिजनों के अनुसार एक वर्ष पूर्व ही जीतेन की शादी हुई थी. पिकअप वैन चालक प्रतीत साहिल उसका बहनोई है. दोनों जीजा साला साथ में मछली गाड़ी में चलते थे.

एनएच किनारे खड़े वाहनों से पूर्व में भी जा चुकी है कई की जान

एनएच किनारे भारी वाहनों की पार्किंग काफी खतरनाक है. इसके कारण पूर्व में भी हादसे में कई लोगों की जान जा चुकी है. भारी वाहन के चालक अवैध रूप से एनएच किनारे वाहनों को खड़ा करते हैं. गत दो फरवरी को टाटा-रांची एनएच पर ररगांव में एनएच किनारे खड़े ट्रक से एक कार टकरा गयी थी. जिसमें गोलमुरी निवासी रितु राज कुमार और जाह्नवी कुमारी की मौत हो गयी थी, जबकि रोहिणी सिंह गभीर रूप से घायल हो गयी थी. इसके अलावे अन्य कई हादसे एनएच पर हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel