Jamshedpur News :
पारडीह चौक पर शुक्रवार को पिकअप वैन के मालिक मो. इरशाद आलम और चालक चाइना राजू के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि मारपीट हो गयी. घटना के बाद दोनों पक्ष आजादनगर थाना पहुंचे और एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया. पिकअप वैन के मालिक मो. इरशाद के अनुसार उन्होंने चाइना राजू को 10 हजार रुपये मासिक किराया पर पिकअप वैन चलाने के लिए दिया था. इस बीच वाहन से बैटरी की चोरी हो गयी. रुपये की मांग करने पर चाइना राजू व उसके साथियों ने मिलकर पिटाई कर दी. दूसरी ओर चाइना राजू ने इरशाद आलम पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है