Jamshedpur news.
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर में स्थित मेडिसिन बिल्डिंग काफी जर्जर होने के साथ खतरनाक हो गयी है. बिल्डिंग में बना पिलर नीचे से टूट रहा है. इस कारण कभी भी मेडिसिन की बिल्डिंग गिर सकती है. इससे बड़ी घटना होने की आशंका बनी हुई है. पूरी बिल्डिंग में जगह-जगह छत के प्लास्टर टूटे हैं. जंग लगे लोहे की छड़ दिखाई दे रहे हैं. बिल्डिंग के ज्यादातर पिलर भी जवाब दे चुके हैं. जगह-जगह छड़ बाहर निकले हुए हैं. बिल्डिंग के दूसरे व तीसरे तल्ले पर बड़े-बड़े पेड़ उग आये हैं. बिल्डिंग का पिलर के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर मेडिसिन विभाग के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अस्पताल के उपाधीक्षक को दी. उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि अभी पूरी बिल्डिंग को खाली कर नये अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.आठ मरीजों को इएनटी विभाग के वार्ड में शिफ्ट किया गया
मेडिसिन विभाग के जिस भाग में पिलर टूट कर गिर रहा है, उसके ऊपर के वार्ड में भर्ती आठ मरीजों को सर्जरी विभाग में चल रहे इएनटी विभाग के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों मेडिसिन विभाग के बरामदे का छत गिरने से तीन लोगों की दबने से मौत हो गयी थी. वहीं दो घायल हो गया था. इसमें बाद में इलाज के दौरान एक अन्य महिला की मौत हो गयी. इसे लेकर उस बिल्डिंग में भर्ती होकर इलाज करा रहे मरीजों व कर्मचारियों में भय का माहौल है. इसे देखते हुए उस बिल्डिंग में चल रहे बच्चा वार्ड व गायनिक को पीजी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है