Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद के अंतर्गत गुरुद्वारा गली में 15 दिन पूर्व पानी की मेन पाइपलाइन जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इस वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जुगसलाई नगर परिषद को दी. उसके बाद पीएचडी विभाग के कर्मचारियों पाइपलाइन रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया, लेकिन 15 दिन गुजर जाने के बाद भी पाइपलाइन रिपेयरिंग का काम पूर्ण नहीं हो पायी है. इस वजह से गुरुद्वारा गली, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी रोड के आसपास लगभग 60 से 150 घरों में जलापूर्ति पर ब्रेक लग गयी है. जलापूर्ति बाधित होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं रोजाना दोपहर में जब जलापूर्ति पाइपलाइन से दी जाती है, तब जर्जर पाइपलाइन से पानी का बहाव इतना ज्यादा होता है कि पानी कई घरों पर पानी घुस जाता है. दोपहर में गुरुद्वारा गली, गरीब नवाज कॉलोनी व काली स्थान रोड में बाढ़ जैसा नजारा रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है