23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

505 करोड़ की बिरसानगर पीएम आवास योजना का हाल, 10 ब्लॉक के प्रथम तल में घुसा पानी

PM Awas Yojana Birsa Nagar Jamshedpur: पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बिरसानगर में बन रही किफायती आवास परियोजना जी प्लस 8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना था. उस समय योजना की लागत राशि 653 करोड़ थी, लेकिन अतिक्रमण की वजह से 7372 आवास का निर्माण कार्य शुरू किया गया. यानी 2220 आवासों का निर्माण अभी शुरू नहीं किया गया है. इसका कारण प्रस्तावित स्थल पर अतिक्रमण होना है.

PM Awas Yojana Birsa Nagar Jamshedpur| जमशेदपुर, अशोक झा : सरकारी राशि का दुरुपयोग कैसे होता है, देखना है तो बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों की स्थिति देखकर अनुमान लगा सकते हैं. निर्माण कार्य के दौरान बरती गयी लापरवाही की पोल बारिश में खुलने लगी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 ब्लॉक के प्रथम तल तक में पानी घुसने का मामला प्रकाश में आया है. लाभुकों के गृह प्रवेश से पहले ही प्रथम तल में पानी घुसने से निर्माण की गुणवत्ता और योजना पर सवाल खड़े हो गये हैं. 505 करोड़ रुपए की लागत से बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास की नोडल एजेंसी झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) है. जो जी प्लस-8 संरचना के अनुरूप 48 एकड़ जमीन में 7,272 आवासों का निर्माण करा रही है.

गड्ढे में भवन निर्माण किये जाने से हुई समस्या

भवन निर्माण के लिए योजना बनाते समय जमीन की उचित जांच नहीं होने, जल निकासी, ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था अब तक नहीं होने, भवन का निर्माण 10 से 15 फीट नीचे गड्ढे में होने की वजह से बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अब आनन-फानन में मोटर लगाकर पानी निकाला जा रहा है. एक फ्लोर पर 36 फ्लैट हैं.

Pm Awas Yojana Birsa Nagar Jamshedpur Jharkhand
निर्माणाधीन अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर भरा पानी. फोटो : प्रभात खबर

अतिक्रमण की वजह से 2220 आवासों का निर्माण लटका

पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बिरसानगर में बन रही किफायती आवास परियोजना जी प्लस 8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना था. उस समय योजना की लागत राशि 653 करोड़ थी, लेकिन अतिक्रमण की वजह से 7372 आवास का निर्माण कार्य शुरू किया गया. यानी 2220 आवासों का निर्माण अभी शुरू नहीं किया गया है. इसका कारण प्रस्तावित स्थल पर अतिक्रमण होना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक साल से लटका है मूलभूत सुविधाओं का प्रस्ताव

बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना में रोड लाइट, ड्रेन, गार्डवाल, सब-स्टेशन, बाउंड्रीवाल और सीवर नेटवर्क की योजना को अब तक जोड़ा नहीं गया. बाद में 60 करोड़ का अलग से प्रस्ताव तैयार किया गया, लेकिन एक साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी मंजूरी नहीं मिली है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए राशि मांगी है, लेकिन राशि जमा नहीं होने से विभाग ने अभी तक कार्य शुरू नहीं किया है.

ब्लॉक 4, 5, 6, 8, 9, 10 की स्थिति सबसे खराब

बिरसानगर में बन रहे ब्लॉक नंबर 4, 5, 6, 8, 9 और 10 की स्थिति सबसे अधिक खराब है. ब्लॉक 8 का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है. आगे और पीछे दोनों तरफ से इस बिल्डिंग में पानी प्रवेश कर गया है. बाकी भवनों की भी स्थिति कुछ ऐसी ही है. अपार्टमेंट सड़क से लगभग 7 से 10 फीट नीचे बना है. ब्लॉक नंबर 4, 5 और 6 वर्तमान सड़क से 10 फीट से ज्यादा नीचे बन रहा है. जमीन ढलान पर होने से पूरा पानी घर में घुस जा रहा है.

Pm Awas Yojana Birsa Nagar Jamshedpur Jharkhand 1
अपार्टमेंट का हाल. फोटो : प्रभात खबर

लाभुकों को करना है 4 लाख 31 हजार रुपए का भुगतान

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रति फ्लैट की लागत 6.81 लाख रुपए है. इसमें प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान 1 लाख 5 हजार और राज्य सरकार का अंशदान एक लाख रुपए है. लाभुकों को केवल 4 लाख 31 हजार रुपये का भुगतान करना है.

परियोजना एक नजर में

  • परियोजना स्थल : बिरसानगर
  • परियोजना का क्षेत्र : 48 एकड़
  • कुल फ्लैट की संख्या : 9592
  • कितने फ्लैट का हो रहा निर्माण : 7372
  • प्रति फ्लैट की लागत : 6.81 लाख
  • प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान : 1.5 लाख रुपए
  • प्रति फ्लैट राज्य सरकार का अंशदान : 1 लाख रुपए
  • प्रति फ्लैट लाभुक का अंशदान : 4.31 लाख रुपए
  • प्रति फ्लैट कारपेट एरिया : 313 वर्ग फीट
  • भवन का निर्माण : जी प्लस 8 संरचना

फ्लैट का आंतरिक विवरण

  • एक लिविंग रूम
  • एक बेडरूम
  • एक रसोई घर
  • एक शौचालय
  • एक बाथरूम
  • एक बालकनी

आवासीय परिसर में सुविधाएं

  • जलापूर्ति
  • सड़क
  • नाली
  • सीवरेज और ड्रेनेज
  • स्ट्रीट लाइट
  • तार से बाउंड्री की घेराबंदी
  • मुख्य द्वार
  • पार्किंग
  • पार्क
  • ग्रीन एरिया

इसे भी पढ़ें

सर गंगाराम अस्पताल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी

Latehar News: रांची के सिल्ली से रेस्क्यू कर लाये गये बाघ को पीटीआर में छोड़ा गया

ACB Trap: धनबाद और लोहरदगा में रिश्वत लेते 2 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

Kal Ka Mausam : बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, झारखंड के इन 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

रांची के इस इलाके में भारी वाहनों के चलने पर लग गयी रोक, आदेश जारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel