26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : राजा हत्याकांड में फरार बदमाश निशु को 96 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर ला रही पुलिस

Jamshedpur News : अमरनाथ सिंह गिरोह का शातिर बदमाश व बिष्टुपुर साउथ पार्क निवासी निसार हसन को मानगो थाना की पुलिस ने राजा सिंह हत्याकांड में 96 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शुक्रवार को दिल्ली से रवाना हुई है.

पवन यादव हत्या व सन्नी यादव हत्याकांड में भी निशु की संलिप्तता आयी है सामने

Jamshedpur News :

अमरनाथ सिंह गिरोह का शातिर बदमाश व बिष्टुपुर साउथ पार्क निवासी निसार हसन को मानगो थाना की पुलिस ने राजा सिंह हत्याकांड में 96 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शुक्रवार को दिल्ली से रवाना हुई है. 2 फरवरी 2024 मानगो के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित सैलून में राजा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के पिता राम प्रवेश सिंह के आवेदन पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. नामजद लोगों में अंकित बच्चा, प्रवीण सिंह उर्फ छोटू, राहुल बच्चा, अर्जुन, राहुल राय, सुनील ठाकुर, अभिषेक सिंह, बलविंदर सिंह उर्फ गोलू और आकाश कुमार उर्फ बाबा बच्चा समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. उक्त मामले में पुलिस की जांच में निसार हसन उर्फ निशु की संलिप्तता भीसामने आयी थी. इसके अलावा 27 अगस्त 2023 को मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी पवन यादव की नदी किनारे सिर व पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

पवन यादव हत्याकांड में अमर ठाकुर, सब्बे के अलावा निसार हसन उर्फ निशु की संलिप्तता सामने आयी थी. वहीं, 15 अप्रैल 2024 को बारीडीह निवासी सन्नी यादव की उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच पर स्थित वसुंधरा स्टेट के पास बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सन्नी कुमार यादव की हत्या मामले में पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवकों में मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, अर्जुन महतो, मानगो दरभंगा डेयरी के पास रहने वाला राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा, भुइयांडीह छायानगर निवासी राहुल राय, मानगो दाईगुट्टू निवासी अभिषेक साह, निलगिरी कॉलोनी निवासी रौनक शर्मा और मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी आशीष कुमार वर्मन उर्फ लल्ला शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से तीन पिस्तौल, तीन कट्टा, 11 गोली, तीन मैगजीन, बाइक, टेंपो और एसयूवी 700 कार जब्त की थी. उक्त मामले में भी निशु की संलिप्तता पायी गयी थी. जबकि अमरनाथ सिंह के साथी रहे आशुतोष ओझा ने खुद पर फायरिंग मामले में बोड़ाम थाना में रिंकू सेठ, निशार हसन उर्फ निशु, सरबजीत सिंह उर्फ सब्बे समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

शहर में हत्या व फायरिंग कांड के बाद बहरीन भाग गया था निशु

जानकारी के अनुसार शहर में हत्या व फायरिंग कांड के बाद निसार हसन उर्फ निशु देश छोड़कर बहरीन चला गया था. बहरीन से ही निशु शहर में अपना गिरोह संचालित कर रहा था. निशु के खिलाफ निवर्तमान एसएसपी कौशल किशोर ने गत 14 मई को लुक आउट नोटिस जारी करवाया था. जिसके तहत सभी हवाई अड्डा पर निशु के पासपोर्ट व तस्वीर को साझा किया गया था. निशु के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार किया जाना था. निशु बहरीन में एक कंपनी में काम कर रहा था. गुरुवार को बहरीन से हवाई जहाज से निशु दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस ने निशु को गिरफ्तार कर लिया.

विनय सिंह की हत्या के बाद वीडियो जारी कर खुद को बताया था निर्दोष

मानगो आस्था स्पेस टाउन निवासी व क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या में निशु की संलिप्तता की बात आने के बाद निशु ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel