Jamshedpur News :
बागबेड़ा पुलिस ने स्टेशन रोड के पास एक युवक को चापड़ लेकर खुलेआम घूमते पकड़ा है. पुलिस ने चापड़ जब्त कर लिया है. हालांकि अबतक की पूछताछ के अनुसार युवक चापड़ को अपने किसी काम के लिए लेकर जा रहा था. फिर भी उसे हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को स्टेशन के पास से कुछ लोगों ने फोन कर जानकारी दी थी कि एक युवक हाथ में चापड़ लेकर खुलेआम घूम रहा है. देखने से वह गुस्से में भी दिखायी दे रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को चापड़ के साथ पकड़ लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है