पोटका थाना प्रभारी ने डीसी को भेजी अनुशंसा रिपोर्ट
Jamshedpur News :
पोटका के पांड्राशाली गांव में स्थित लवकुश आवासीय विद्यालय के 162 बच्चों को बाढ़ के पानी से बचाने वाले चार चौकीदारों को सुसेवक अवॉर्ड मिलेगा. 15 अगस्त के मुख्य समारोह में अवॉर्ड से सम्मानित करने की तैयारी है. इस संबंध में पोटका थाना प्रभारी ने पूर्वी सिंहभूम के डीसी को उक्त अवॉर्ड देने को लेकर अपनी अनुशंसा रिपोर्ट भेजी है.बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन माह पूर्व चारों चौकीदार (रिंकू सिंह, बबलू सोरेन, लख कर्मकार व अरूप सरदार) की नियुक्ति हुई थी. घटना के बाद ऑन ड्यूटी इन चारों चौकीदारों ने अपनी जान की बाजी लगाकर विद्यालय में फंसे 122 छात्र, 40 छात्राएं और सात स्टाफ को बचाने का काम किया था. इसके अलावा तीन घरों के 12 लोगों को भी बचाने का काम किया.उल्लेखनीय है कि गत माह लगातार बारिश होने से पोटका के गुड़रा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. इस कारण पांड्राशाली गांव में स्थित लवकुश आवासीय विद्यालय का निचला हिस्सा आधे से ज्यादा नदी के पानी में डूब गया था. स्कूल के कर्मियों ने बच्चों की जान बचाने के लिए सभी को स्कूल की छत ( एस्बेस्टस) पर चढ़ा दिया था. हालांकि प्रशासनिक सूझ-बुझ से रेस्क्यू कर पानी में फंसे 162 बच्चों व अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है