एलएंडटी को लगायी फटकार, भवन निर्माण निगम की निगरानी में वाटरप्रूफिंग कार्य पूरा
Jamshedpur News :
मानगो डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित 500 बेड वाले अस्पताल की सातवीं मंजिल में बारिश के दौरान छत से पानी टपकने की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन और भवन निर्माण निगम ने संज्ञान लिया. डीसी के निर्देश पर निर्माण एजेंसी एलएंडटी को फटकार लगायी गयी. जिसके बाद 48 घंटे के भीतर रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया. भवन निर्माण निगम के कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंता की निगरानी में एजेंसी की तकनीकी टीम ने तीन जगहों पर छत की वाटरप्रूफिंग कर मरम्मत कार्य किया. टीम ने बताया कि दो पिलर के बीच मौजूद गैप से पानी रिस रहा था, जिसे अब विशेष केमिकल और सीमेंट की लेयर से बंद किया गया है. हालांकि बारिश के मौसम के कारण लेयर अभी पूरी तरह सूखी नहीं है. एलएंडटी के इंजीनियरों ने कहा कि बिल्डिंग का कार्य अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए कहीं कोई कमी दिख रही है, तो उसे प्राथमिकता से दुरुस्त किया जा रहा है.गौरतलब है कि पानी टपकने से अस्पताल के गलियारे में जलजमाव हो गया था, जिससे फर्श पर फिसलन बढ़ गयी थी. इससे मरीजों और उनके परिजनों को खासी परेशानी हो रही थी. प्रशासन की तत्परता से अब स्थिति में सुधार आया है.
वर्जन…
एमजीएम अस्पताल की नयी बिल्डिंग की छत में तीन जगह पर वाटरप्रूफिंग का काम करवाया गया है. अब छत से पानी नहीं टपकेगा. पूर्व में छत से पानी टपने की सूचना मिली थी, इंजीनियरों की निगरानी में एजेंसी ने गड़बड़ी को दुरुस्त कर दिया है.उज्ज्वल नाग, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है