Jamshedpur news.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के चल रहे नये अस्पताल में ओपीडी की शुरूआत की गयी है. वहीं वहां मरीजों को भर्ती कर इलाज करने की तैयारी चल रही है. इसे लेकर अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में अस्पताल में उपाधीक्षक डॉक्टर नकुल चौधरी ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए टेंडर निकाला जा रहा है, ताकि अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा सके. अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद ही मरीजों का भर्ती किया जायेगा. इसके साथ ही अस्पताल में अन्य जो भी समस्या है, उसको दूर करने का काम किया जा रहा है, ताकि मरीजों को भर्ती करने के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है