Jamshedpur News :
गोलमुरी पुलिस केंद्र में जिला पुलिस ने उपद्रवियों से निपटने की रणनीति का अभ्यास करते हुए मॉक ड्रिल किया. दो दलों में बंटी टीम में एक दल को उपद्रवी बनाकर विरोध प्रदर्शन कराया गया. पहले पुलिस ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर पानी की बौछार, लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया गया. एसएसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. एसएसपी ने हथियारों की भी जांच की. यह अभ्यास 7 जून को मनायी जाने वाली बकरीद के मद्देनज़र सुरक्षा तैयारियों के तहत किया गया. पुलिस ने सौहार्द्र के साथ बकरीद मनाने की अपील करते हुए भ्रामक खबरें न फैलाने की चेतावनी दी है. किसी संदिग्ध सूचना पर डायल 100/112 या 7091091825 व 9508280796 पर संपर्क करने का आग्रह किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है