Jamshedpur news.
अमरनाथ यात्रा के लिए हो रही मेडिकल जांच प्रक्रिया में झारखंड स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आयी है. एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने वाले कई श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा की गयी जांच और हस्ताक्षर होने के बाद भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर संबंधित डॉक्टरों का नाम नहीं मिल रहा है. दरअसल झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की सूची समय पर वेबसाइट पर नहीं भेजी, जिससे नामों का मेल नहीं हो रहा है और रजिस्ट्रेशन फेल हो रहा है. रजिस्ट्रेशन की समस्या के चलते कई श्रद्धालु कोलकाता या अन्य शहरों का रुख कर रहे हैं. भाजपा नेता अंकित आनंद भी कोलकाता पहुंचे, लेकिन ऑनलाइन और मेडिकल पेपर में डॉक्टर का नाम मेल नहीं खाने से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. उन्होंने ट्वीट कर झारखंड सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग से इस विसंगति को तुरंत सुधारने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है