Jamshedpur news.
स्वदेशी जागरण मंच जमशेदपुर महानगर की संयोजक राजपति देवी के नेतृत्व में रविवार को साकची चौक से बाजार तक रैली का आयोजन कर ‘विदेशी छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ’ के विषय को समाज में लाने का काम किया. रैली मे 80 से अधिक सदस्य शामिल हुए. स्वदेशी कार्यकर्ताओं ने बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो, जब बाजार जायेंगे- सामान स्वदेशी लायेंगे, विदेशी वस्तु धोखा है, बहिष्कार करो मौका है जैसे नारे लगाये. रैली के बाद साकची में नुक्कड़ सभा को खादी ग्रामोद्योग आयोग के मनोज सिंह, बंदे शंकर सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, जीतू सिंह, जटाशंकर पांडेय, अमित मिश्रा, राजकुमार शाह, अभय सिंह, अखिल सिंह व पंकज सिंह ने भी संबोधित किया. जिला संयोजक राजपति देवी ने कहा कि भारत को आर्थिक प्रगति के मार्ग पर बढ़ाने का एक ही मार्ग है वह है स्वदेशी. स्वदेशी जागरण मंच जिस विषय पर पहले भी आग्रह रखता रहा है, उसे अब प्रधानमंत्री ने भी अपने संबोधनों में सार्वजनिक रूप से रखना प्रारंभ किया है.कार्यक्रम में मधुलिका मेहता, मंजू ठाकुर, केपी चौधरी, अनिल राय, अजय सिंह, राज कुमार शाह, कौशल सिंह, मुकेश ठाकुर, राजा राम, राकेश पांडेय, अशोक सिंह, आरके सिंह, कंचन सिंह, जय प्रकाश सिंह, संजीत सिंह, किरण जीत कौर, राजेश बरनवाल, सुमित सिंह, सुनील गुप्ता, हरप्रीत कौर, एम भवानी, प्रवीण सिंह, प्रतिमा सिंह, श्वेता सिंह, ममता सिंह, सावित्री देवी, रश्मि साहू, अजित सिंह, अमित सिंह देव, डीबी दत्ता, देव कुमार के अलावा काफी संख्या में स्वदेशी समर्थक उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है