Jamshedpur news.
समाहरणालय संवर्ग संघ पूर्वी सिंहभूम द्वारा संवर्गीय कर्मियों को विहित प्रक्रिया अनुसार कार्यालय कार्य के संचालन में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला सभागार में आयोजित कार्यशाला में उपायुक्त अनन्य मित्तल, डीटीओ सह गोपनीय प्रभारी धनंजय कुमार, नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार, स्थापना उपसमाहर्ता चंद्रजीत सिंह, प्रशासी अधिकारी शंकर पॉल, समाहरणालय संवर्ग के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, संघ के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार एवं अन्य द्वारा कार्यशाला में उपस्थित कर्मियों को कार्यालय कार्य संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंड, अंचल, अनुमंडल, भूमि सुधार कार्यालय तथा जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय के लिपिकीय कर्मी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है