Jamshedpur news.
सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (पीएसएफ) का वार्षिक सम्मान समारोह रविवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया. पीएसएफ ने यह सम्मान समारोह लौह पुरुष रतन टाटा व पहलगाम की घटना में मारे गये लोगों और सिंदूर की लाज रखने वाले देश के शौर्य भारतीय सेना के नाम समर्पित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ के पूर्व पहलगाम घटना में मारे गये लोगों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए देश के वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा साहू, एसएसपी कौशल किशोर, आईएएस स्मिता नागेसिया व जमशेदपुर ब्लड सेंटर की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन मुख्य रूप से मौजूद थीं. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्पेशल मजिस्ट्रेट मृत्युंजय कुमार सचिव नलिनी राममूर्ति, समाजसेवी डोलन डे, आस्तिक महतो, आरके मिशन से रंजीत महाराज, पीएसएफ के चेयरमैन पुलक कुमार सेनगुप्ता उपस्थित थे. सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठन, सहयोगी संस्थाएं, दर्जनों पत्रकारों, वॉलिंटियर समेत 300 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का स्वागत झारखंड की संस्कृति और परंपरा से ढोल नगाड़े की थाप पर छऊ नृत्य से अतिथियों को तिलक लगाकर कर और आरती उतारते हुए पुष्प वर्षा कर किया गया. मौके पर टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने कहा कि प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की टीम शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक निरंतर 24 क्षेत्र में कार्य कर रही है. कार्यक्रम का संचालन पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार और अंतरा बोस ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने किया.शौचालय का ऑनलाइन उद्घाटन
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की पहल पर टाटा ब्लू स्कोप स्टील के सीएसआर के तहत हाता हल्दीपोखर स्थित उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन विद्यायक पूर्णिमा साहू, जिला के एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन के माध्यम से किया. वहीं जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष के प्रयास से रामकृष्ण मिशन स्टूडेंट्स होम साकची में पढ़ रहे 150 बच्चों एवं अंत्योदया स्लम एरिया के 20, इंडो डेनिस टुल रूम के 15, सबर एवं आदिवासी बच्चों को स्कूल बैग एवं वाटर बोतल प्रदान किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है