Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित नये एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग में मंगलवार को डॉक्टर डे के अवसर पर पूजा-अर्चना की गयी. विभागाध्यक्ष डॉ बलराम झा और उनकी पत्नी डॉ रीना झा पूजा में शामिल हुई. पूजा के बाद विभाग का संचालन शुरू कर दिया गया. डॉ झा ने बताया कि बुधवार से ओपीडी में आने वाले ऐसे मरीजों की भर्ती शुरू होगी, जिन्हें सुबह रखकर शाम तक छुट्टी दी जा सके. जल्द ही पुराने अस्पताल के इमरजेंसी विभाग भी नये भवन में शिफ्ट किया जायेगा. फिलहाल ओपीडी नयी बिल्डिंग में और इमरजेंसी पुरानी बिल्डिंग में चलने से गंभीर मरीजों को भर्ती में कठिनाई हो रही है. दोनों जगहों पर काम करने में भी परेशानी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है