Jamshedpur news.
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये एमजीएम अस्पताल में शुरू होने वाले ब्लड बैंक को लेकर शुक्रवार को ऑफिस में पूजा-पाठ करने के साथ ही उसका उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान, ब्लड बैंक प्रभारी वीभीवीके चौधरी व डॉ निर्मल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अब ब्लड बैंक में रक्त रखने का काम शुरू हो जायेगा. पिछले दिनों एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान से ब्लड बैंक के प्रभारी को पत्र लिखकर नये अस्पताल में ब्लड का स्टॉक रखने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ब्लड गायनिक विभाग में लगता है. नये अस्पताल में गायनिक विभाग शुरू हो गया है. इसके साथ ही ऑपरेशन किया जा रहा है. इसे देखते हुए यहां ब्लड का रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर कोई गंभीर मरीज आता है, जिसको तुरंत ब्लड की जरूरत होती है, तो पुराने अस्पताल में जाकर ब्लड लाने में परेशानी हो रही है. इस दौरान उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, डॉ स्वेता, डॉ नताशा, डॉ इए सोरेन, डॉ निर्मल कुमार, प्रभात गुप्ता, राघव कुमार, रश्मि सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है