Jamshedpur News :
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में विधायक पूर्णिमा साहू ने प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत मंदिर परिसर में कई पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण संतुलन के साथ आने वाली पीढ़ियों के स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने का एक अति महत्वपूर्ण माध्यम है. इस दौरान भाजपा नेता मिथिलेश सिंह यादव, गुंजन यादव, भूपेंद्र सिंह, खेमलाल चौधरी, राकेश सिंह, मंजीत सिंह, जीवन साहू, संतोष ठाकुर, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, राजेश सिंह पप्पू, संजना साहू, कुमार अभिषेक, नारायण पोद्दार, काजू शांडिल, उमेश गिरी, रमेश तिवारी व अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है