Jamshedpur news.
राज्य में पेसा कानून का मामला अब तूल पकड़ चुका है. अब बीजेपी भी जल्द से जल्द पेसा कानून को राज्य में लागू करने की बात कर रही है. इस पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार पेसा कानून के लिए गंभीर है. सरकार गठन के बाद से ही पेसा कानून को धरातल पर उतारने की दिशा में पहल कर दी गयी है. पेसा कानून में कई त्रुटियां हैं. उन त्रुटियों को दूर करते ही पेसा कानून को लागू कर दिया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को मंत्री रामदास सोरेन ने स्थानीय परिसदन में बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पेसा कानून के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी ने झारखंड में 15-16 साल तक राज किया. उस वक्त बीजेपी को पेसा कानून लागू कर देना चाहिए था, लेकिन चूंकि उनको तो केवल राजनीति करना है, जनहित में तो कुछ करना ही नहीं है. अब जब बीजेपी सत्ता से बाहर हो गयी है, तो हल्ला बोल कर रही है. पेसा कानून को लागू करने की बात मुखर होकर उठा रहे हैं. बीजेपी का अब हल्ला बोल नहीं चलेगा. हल्लाबोल व आरोप-प्रत्यारोप कर फिर से सत्ता में आने का सपना देखना छोड़ दे. अब बीजेपी का कोई टोटका काम नहीं आने वाला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि राज्य सरकार दबाव में आकर अनान-फनान में पेसा कानून को लागू करे और उसमें कोई त्रुटि रह जाये, ताकि उसे राजनीति करने के लिए मुद्दा मिल जाये. राज्य सरकार आम सहमति से त्रुटि को दूर कर पेसा कानून को लागू करने का पक्षधर है. इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है