Jamshedpur news.
सामाजिक संस्था राही ट्रस्ट के माध्यम से सोनारी के निर्मल नगर के आंगनबाड़ी सह शिक्षण केंद्र में बच्चों के बीच में पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने बच्चों से कहा कि राही ट्रस्ट बच्चों के शिक्षण के लिए पिछले सात वर्षों से कार्य कर रहा है. बच्चों के बीच में पाठ्य सामग्री वितरण होने से बच्चों का मन पढ़ाई की तरफ प्रेरित होगा. राइट ट्रस्ट का बच्चों को शिक्षक के प्रति जागरूक करना सराहनीय कार्य है और यह इसी तरह अपने कार्य में निरंतर बढ़ते रहे. इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बच्चों को पढाई करने और लगातार सेंटर आने के लिए बोलें. इस अवसर पर अशोक कुमार, विकास साहनी, मनोज सकुजा, चुन्नू भूमिज, राजन सिंह, सुषमा साहू, वर्षा समेत अन्य लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है