Jamshedpur news.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्य में तेजी लाने को लेकर रेल लैंड विभाग अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले फेज में कीताडीह पंचायत के इमामबाड़ा के पास गाड़ीवान पट्टी से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत कर दी गयी है. यहां से कुल कच्चे-पक्के मकानों को मिलकर 20 घरों को पूर्व में ही नोटिस देकर हटाने को लेकर आदेश दिया गया था. आरपीएफ की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया और सभी ढांचे को तोड़ दिया गया. नोटिस पहले मिल जाने के कारण लगभग सभी घरों को खाली कर दिया गया था. बुधवार की सुबह लगभग 10:45 बजे रेलवे भूमि पदाधिकारी के साथ आरपीएफ पुलिस बल के साथ इमामबाड़ा के पास 18 घर और जगन्नाथ मंदिर के पास दो झोपड़ी को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया. मंदिर परिसर से सटे पुजारी के लिए शौचालय के साथ बनाये गये पूजा सामग्री गृह को भी तोड़ दिया गया. मंदिर के बाद इसको अलग से बना दिया गया था. रेलवे के एइएन राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि यहां का अतिक्रमण हटने के बाद यहां दो मंजिला और चार मंजिला रेल ऑफिसर क्वार्टर का निर्माण होगा. कच्चे और पक्के मकान मिलकर 18 और एक मंदिर के पास दो झोपड़ी को तोड़ा गया है. आगे की प्रक्रिया चल रही है. पहले फेज में यह अतिक्रमण हटाया गया है. जल्द ही स्टेशन के आसपास भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. क्वार्टर को तोड़ने को लेकर झारखंड पुलिस के 10 जवान, रेल आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजवीर कुमार, महिला आरपीएफ पुलिस बल, आरपीएफ के एसइ बबलू सिंह, रेल आइओडब्ल्यू रंजीत कुमार व परसुडीह थाना पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है