Jamshedpur news.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल को तेलंगाना स्टेट बार काउंसिल अधिवक्ता रत्न से सम्मानित करेगा. श्री शुक्ल को यह सम्मान अधिवक्ताओं के हितों की लगभग तीन दशक से रक्षा करने और अधिवक्ताओं के लिए निरंतर कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिलाने के दिया जायेगा. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए तेलंगाना स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन सुनील गौड़ ने बताया है कि श्री शुक्ल झारखंड के अलावा भी दूसरे राज्यों के अधिवक्ताओं को हर स्तर पर हर समय मदद करते रहे हैं. ज्ञातव्य है कि श्री शुक्ल को आठ राज्यों के राज्य विधिज्ञ परिषदों द्वारा और विभिन्न अधिवक्ता संगठनों द्वारा अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में उत्तर प्रदेश, बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ तथा झारखंड के सैकड़ों अधिवक्ताओं के इलाज में और उनकी कई तरह से मदद करने के लिए अधिवक्ता रत्न तथा अधिवक्ता गौरव से पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है