26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : 29 पर सीसीए, 32 पर तड़ीपार और 18 पर थाना हाजिरी की अनुशंसा, फाइल उपायुक्त कार्यालय में अटकी

Jamshedpur News : जिला पुलिस की ओर से अपराध व अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने का प्रयास किया जा रहा है.

अपराधियों पर लगाम लगाने की जिला पुलिस ने की तैयारी

Jamshedpur News :

जिला पुलिस की ओर से अपराध व अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत जिला पुलिस द्वारा जेल में बंद 29 बदमाशों पर सीसीए के अलावा जेल से बाहर रहकर अपराध को अंजाम देने वाले 32 बदमाशों पर तड़ीपार और 18 बदमाशों पर थाना हाजिरी की कार्रवाई की तैयारी की है. इससे संबंधित सूची बनाकर उपायुक्त के पास भेजी गयी है. लेकिन अबतक उक्त सूची पर निर्णय नहीं लिया जा सका है. जिला पुलिस द्वारा सीसीए के लिए भेजी गयी सूची में कुछ लोग जेल से जमानत पर छूट भी चुके हैं. वर्तमान में जेल में बंद शातिर बदमाशों में से अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर कन्हैया सिंह के अलावा नीरज दूबे समेत 23 बदमाशों पर सीसीए चल रहा है. इसके अलावा चार बदमाशों को तड़ीपार और तीन बदमाशों पर थाना हाजिरी की कार्रवाई की गयी है. इनमें जेल में बंद कुछ अपराधियों की सीसीए अवधि विस्तार के लिए भी लिस्ट भेजी गयी है.

मनीष सिंह और राहुल हैं जेल से बाहरजिला पुलिस द्वारा उपायुक्त को भेजी गयी सीसीए की सूची में जुगसलाई का मनीष सिंह और बिरसानगर हुरलुंग डांगर कुली निवासी राहुल लोहार उर्फ लूलू वर्तमान में जमानत पर बाहर है. मनीष सिंह पर हत्या समेत अन्य कई केस दर्ज हैं. इसके अलावा राहुल लोहार पर भी फायरिंग, आर्म्स एक्ट, रंगदारी समेत अन्य कई केस दर्ज हैं.

जिला पुलिस की ओर से सीसीए के लिये भेजे गये बदमाशों की सूचीविकास गोप (बिरसानगर जोन नंबर-3 बी डूंगरी), मनीष वर्मा उर्फ राइडर (बागबेड़ा सीपी टोला), सुमित मंडल उर्फ बाबू बंगाली (बागबेड़ा प्रधान टोला), कुंदन सिंह (बागबेड़ा प्रधान टोला) रौशन बंगाली उर्फ गोलू (बारीगोड़ा ग्रामीण बैंक के पास, परसुडीह), करण सिंह उर्फ जसकरण (गोलमुरी रामदेव बगान), राहुल कुमार गुप्ता उर्फ सोले (उलीडीह डिमना बस्ती),सुजल बहादुर उर्फ बाटे (भुइयांडीह बल्ले कॉम्पलेक्स लाइन नंबर 3, सीतारामडेरा),अभिजीत मंडल उर्फ कांडी (भुइयांडीह निर्मल नगर), मो. साजिद उर्फ राजा (उलीडीह हयात नगर रोड नंबर 5), प्रभाष सिंह उर्फ नुनु सिंह ( सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती सिन्धु रोड), विकास सिंह उर्फ हेते (सोनारी निर्मल नगर), दीपक कुमार ठाकुर उर्फ डोमा (बारीगोड़ा, परसुडीह), रवि उपाध्याय उर्फ टुकटुक (गदड़ा, परसुडीह), सलमान खान उर्फ अब्दुल सलमान (एग्रिको रोड नंबर-3), सागर कामत उर्फ बिट्टू कामत (जोजोबेड़ा, गोविंदपुर), सूरज यादव (गोविंदपुर), अभय सिंह उर्फ अभय शेखर (गोलमुरी नामदा बस्ती लाइन नंबर-3), मनीष सिंह (जुगसलाई गौशाला नाला रोड), सौरभ यादव उर्फ साहिल यादव उर्फ गोलू (परसुडीह नामो टोला हलुदबानी), मो. निजाम (जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी), सैफ अली उर्फ राज बच्चा (जुगसलाई मिल्लतनगर), मो. अशफाक उर्फ काला बाबू (गोलमुरी केबल टाउन), शक्ति विभर (कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4), अजय गौड़ (सोनारी जालिया बस्ती), अजय मल्लाह (बागबेड़ा पोस्तोनगर) आजाद पाल उर्फ बॉबी पाल (राहरगोड़ा शिव काली मंदिर), राहुल लोहार उर्फ लूलू (बिरसानगर हुरलुंग डांगर कुली)इन पर तड़ीपार की तैयारीआबिद खान (परसुडीह गड़ीवान पट्टी) रोहित सिंह उर्फ सौरव सिंह (बालीगुमा दुर्गा पूजा मैदान के पीछे), संतोष तिवारी (बालीगुमा दुर्गा पूजा मैदान के पीछे), गौरव राय (हिल बिहार कॉलोनी, एमजीएम), कुंदन सिंह (उलीडीह टैंक रोड), मुकेश दांगील उर्फ बॉडीगार्ड (बागबेड़ा गांधीनगर), मनोज सिंह उर्फ मनोज लिकलिक (उलीडीह न्यू शर्मा लाइन आर्शीवाद नगर), सागर प्रसाद (मानगो जवाहर नगर रोड नंबर-15), विजय तिर्की (आजादनगर वारिस कॉलोनी बहरा बगान), मो. शोहराब उर्फ लाल बाबू (आजादनगर क्रॉस रोड-8 ग्रीन वैली), मो. सरफराज (आजादनगर वारिस कॉलोनी मेन रोड), सोनू शंख उर्फ चड्डे (उलीडीह शिव मंदिर लाइन), अमन पाठक (बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 6), राजू प्रसाद (भुइयांडीह कानूभट्ठा), आकाश पाठक (टेल्को महानंद बस्ती), सन्नी सिंह उर्फ सन्नी सिंह सरदार (जुगसलाई पांडेय मोहल्ला) मोहित पांडेय (जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला), अविनाश सिंह (परसुडीह सरजामदा), करण सिंह (सोनारी ग्वाला बस्ती) संतोष ठाकुर (सोनारी जाहिरा बस्ती), प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन (सोनारी ग्वाला बस्ती), राजू पासवान उर्फ अंडा राजू (सोनारी सिदो-कान्हू बस्ती), धीरेन तंतुबाई उर्फ मोची (सोनारी जनता बस्ती) राजकुमार सिंह उर्फ दाना (सोनारी जाहिरा बस्ती), सिंटू सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह (डिमना रोड सुभाष कॉलोनी), वसीम अंसारी उर्फ वसीम खान उर्फ काले (उलीडीह डिमना बस्ती), उज्जवल शर्मा उर्फ अज्जू (मानगो रोड नंबर-18 मरीन सिटी), राजू यादव (टेल्को रामाधीन बगान), महेश मिश्रा (जेम्को मिश्रा बगान), उमेश कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय (उलीडीह संजय पथ), प्रदीप पाठक उर्फ बिल्ला पाठक (गोलमुरी नामदा बस्ती)इन पर है थाना हाजिरी की तैयारीजाहिद हुसैन उर्फ विक्की (जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी), अमजद अली (जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी), शहनवाज उर्फ सन्नी (धातकीडीह लाइन नंबर-4), प्रथम मुखी (धातकीडीह हरिजन बस्ती), अक्षय सिंह (सिदगोड़ा शिव सिंह बगान), मो. अरमान उर्फ राज बच्चा (जुगसलाई ईदगाह मैदान) मो. जफर अली उर्फ मुर्गा राजू (जुगसलाई मिल्लत नगर),राहुल सिंह उर्फ अतिम पाई (जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला), मो. जुनैद उर्फ शेख जुनैद (आजादनगर दुसैनी मोहल्ला रोड नंबर-19), मो, इरशाद (आजादनगर रोड नंबर-18), एहसान अली उर्फ टोटो (आजादनगर रोड नंबर-27 वेस्ट), सुनील रजक (उलीडीह लक्ष्मण नगर) मुन्ना अधिकारी (भुइयांडीह इंद्रानगर) अमन साव (सिदगोड़ा बागुनहातु बी ब्लॉक), सुमित मुखी (सिदगोड़ा हरिजन बस्ती रोड नंबर-11) अजय श्रीवास्तव (गोविंदपुर सेरेंगबेड़ा) टुनटुन यादव (मानगो वास्तु बिहार), ब्राउन शुगर माफिया मंटू सिंह उर्फ पूच्चू (मानगो कुमरुम बस्ती)इन पर चल रहा सीसीए:: विकास सिंह उर्फ हेते,प्रवीर सिंह ,कन्हैया सिंह,नीरज दूबे,,सौरभ चौधरी,नीरज सिंह उर्फ भगीना,डेविड टोप्पो,साजन मिश्रा,राहुल सिंह उर्फ कुत्तु,आकाश सिंह बाटला,मो. नाजीर उर्फ चांद,अभिजीत मंडल उर्फ कांडी,सुजल बहादुर ,राहुल कुमार गुप्ता उर्फ सोले(करण सिंह उर्फ जसकरण सिंह ,रौशन बंगाली उर्फ गोलू बंगाली, कुन्दन सिंह,सुमित मंडल उर्फ बाबू बंगाली,मनीष वर्मा उर्फ राउडर,दीपक कुमार ठाकुर,रवि उपाध्याय उर्फ टुकटुक,सलमान खान उर्फ अब्दुल सलमानये हैं तड़ीपार :-मो. फरीद उर्फ इकबाल,मो. दानिश, बंटी चौधरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel