अप्रेंटिस के बाद कंपनी के खर्च पर आवेदकों को डिप्लोमा कराया जायेगा, इसके बाद होगी बहाली
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर .
कर्मचारी पुत्रों के लिए
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में फुल टर्म अप्रेंटिस (एफटीए) के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दो साल का फुल टर्म अप्रेंटिस होगा. पहले यह तीन साल का होता था. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह की पहल से एक बार पुनः टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में फुल टर्म अप्रेंटिस (एफटीए) आरंभ हो गया है. इसके पहले बैच के आवेदकों को विभिन्न माध्यमों ( टेलीफोन,ईमेल ) से सूचित किया जा रहा है. ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. गौरतलब हो कि आवेदकों से पूर्व में ही आवेदन आमंत्रित किया गया था.
कंपनी के खर्च पर करेंगे डिप्लोमा, होगा नियोजन
अप्रेंटिस के बाद कंपनी के खर्च पर आवेदकों को डिप्लोमा कराया जायेगा और उसके बाद उनका नियोजन कंपनी में होगा. यदि कर्मचारी पुत्र या पुत्री आगे पढ़ना चाहते हैं, तो उन्हें बीटेक और एमटेक तक की पढ़ाई कंपनी की ओर से अरका जैन विश्वविद्यालय से करायी जायेगी. रजिस्टर्ड वार्ड को एफटीए अंतर्गत ट्रेनिंग देकर उन्हें डिप्लोमा, बीटेक आदि की पढ़ाई की व्यवस्था करके प्रशिक्षित मैनपावर को कंपनी में बहाल किया जायेगा. यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन लगातार मजदूर हित के कार्यों में प्रयासरत है और यह समझौता इसी का परिणाम है. प्रबंधन के सकारात्मक पहल से कर्मचारी पुत्रों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.डिप्लोमा के बाद सुपरवाइजर, एसोसिएट में जाने का होगा विकल्प
तीन वर्ष का डिप्लोमा पूर्ण करने के बाद आगे चलकर सुपरवाइजर, एसोसिएट में आवेदक को जाने का उनके पास विकल्प होगा. कंपनी में निकलने वाली बहाली में शामिल कर पदोन्नति पा सकते हैं. यह पहली बार होगा जब कर्मचारी सुपरवाइजर, एसोसिएट की बहाली के लिए आवेदन कर सकेंगे.
बयान
सभी चयनित प्रतिभागी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारेंगे और टाटा मोटर्स का नाम रौशन करेंगे. ऐसी अपेक्षा है. आरके सिंह, महामंत्री, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन———-पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेकों युवा ऊंचे ओहदे पर काबिज हुए हैं. नये चयनित प्रतिभागियों का भी उज्जवल भविष्य हो. इसकी कामना करता हूं. – शशि भूषण प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है