जेपीटी निबंधन प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग
बिहार की तरह झारखंड में जेपीटी निबंधन को सिंगल फेज प्रक्रिया में लाया जाये
Jamshedpur News :
झारखंड में प्रोफेशनल टैक्स (जेपीटी) निबंधन की प्रक्रिया को लेकर व्यवसायियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मानव केडिया ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मांग की है कि बिहार की तरह यहां भी सिंगल फेज निबंधन प्रणाली लागू की जाये.उन्होंने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन की तुलना में जेपीटी में निबंधन कराना ज्यादा जटिल है. विभागीय वेबसाइट पर तकनीकी समस्याएं भी बनी रहती है.उल्लेखनीय है कि जिन व्यवसायियों की वार्षिक बिक्री ₹5 लाख से अधिक है, उन्हें प्रोफेशनल टैक्स देना अनिवार्य है. यह कानून 30 जनवरी 2012 से लागू है तथा 2020 में संशोधित अधिसूचना जारी की गयी थी.केडिया ने विभागीय वेबसाइट को अपडेट कर निबंधन, भुगतान और रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है