Jamshedpur News :
साकची एमजीएम रोड में पलंग मार्केट के पास धंसी सड़क की मरम्मत कार्य शुक्रवार को टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड (यूआइएसएल) ने शुरू कर दिया है. गुरुवार सुबह पलंग मार्केट के पास सड़क अचानक धंस गयी थी. जिससे बीच सड़क पर गड्ढा बन गया है. सड़क मरम्मत का कार्य पूरा होने में लगभग एक सप्ताह लग जायेगा. सड़क का एक हिस्सा कार्य के लिए घेरे जाने से शुक्रवार को रह-रह कर जाम की स्थिति बन जा रही थी. हालांकि यातायात पुलिस को तैनात किया गया है, ताकि ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है