Jamshedpur news.
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने 500 बेड के नये अस्पताल में बारिश के कारण छत से पानी टपक रहा था. अस्पताल बना रहे एलएंडटी कंपनी द्वारा उसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. कर्मचारियों ने बताया कि दो पिलर के बीच गैप से पानी का रिसाव हो रहा था. इसको बंद करने का काम किया जा रहा है. उन लोगों ने बताया कि अभी बिल्डिंग में काम चल रहा है. पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है. इस दौरान जो भी कमी है उसको दूर किया जा रहा है, ताकि आगे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. ज्ञात हो कि बरसात का पानी छत से टपकने के कारण अस्पताल की गलियारों में पानी जमा हो गया है, जिससे फर्श पर फिसलन हो गयी है. इससे मरीजों तथा उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है