26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : आशियाना वुडलैंड के निवासी एनएचएआइ पर ठोकेंगे नुकसान की भरपाई का दावा : सरयू राय

Jamshedpur News : विधायक सरयू राय शुक्रवार को एनएचएआइ द्वारा पारडीह से बालीगुमा तक बनाये जा रहे फ्लाइओवर के निर्माण स्थल पर गये.

विकास कार्यों में प्रकृति, पर्यावरण और पारिस्थितिकी का संतुलन नहीं बनाना घातक : विधायक

Jamshedpur News :

विधायक सरयू राय शुक्रवार को एनएचएआइ द्वारा पारडीह से बालीगुमा तक बनाये जा रहे फ्लाइओवर के निर्माण स्थल पर गये. पाया कि जल निकास का मार्ग बंद कर दिये जाने के कारण आशियाना वुडलैंड और आसपास के इलाकों में पानी जमा हो गया था. सरयू राय ने कहा कि विकास के कार्यों में प्रकृति, पर्यावरण और पारिस्थितिकी का संतुलन नहीं बना पाना पानी जमा होने का मुख्य कारण बना. श्री राय ने कहा कि विकास की आपाधापी और अपना काम जल्दी करके निकल जाने के चक्कर में जो जल निकासी के स्वाभाविक मार्ग थे, उन मार्गों को लोगों ने बंद कर दिया. इसके कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

श्री राय ने कहा कि आशियाना वुडलैंड के निवासियों ने उन्हें बताया कि वे लोग एनएचएआइ पर अपने नुकसान की भरपाई के लिए दावेदारी करेंगे. घर में कितने का नुकसान हुआ, इसका आंकड़ा निकाला जा रहा है. उसके आधार पर ही एनएचएआइ पर दावा ठोकें.

ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करे निगम और जेएनएसी : सरयू

जमशेदपुर :

विधायक सरयू राय ने मानगो नगर निगम और जेएनएसी से जल प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने को कहा. उन्होंने मच्छररोधी दवाईयों की फॉगिंग करने को भी कहा है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े. उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि कई इलाकों से अब पानी निकल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel