22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : हिंदी पत्रकारिता को बचाने की जिम्मेदारी युवाओं पर : संजय मिश्रा

Jamshedpur News : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा कैंपस में हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात खबर के वरीय स्थानीय संपादक संजय मिश्रा शामिल हुए.

Jamshedpur News :

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा कैंपस में हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात खबर के वरीय स्थानीय संपादक संजय मिश्रा शामिल हुए. सभा में अध्यक्ष के तौर पर कुलानुशासक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार साहु, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर तथा सीवीसी डॉ. अन्नपूर्णा झा मौजूद रहीं.

कार्यक्रम के दौरान संजय मिश्रा ने जोहार के साथ अपने वक्तव्य की शुरुआत की. उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के इतिहास पर विचार रखते हुए कहा कि धीरे-धीरे हमारे बीच से उर्दू समेत कई अन्य भाषाओं के अखबार लुप्त होते जा रहे हैं. हिंदी पत्रकारिता भी इसी राह पर है. ऐसे में युवा पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वे न केवल भाषा की शुद्धता बनायें रखें, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों को भी संरक्षित करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुधीर कुमार साहु ने की. उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता स्वतंत्रता संग्राम के दौर जैसी निडर और निष्पक्ष नहीं रही. पेड न्यूज, झूठी रिपोर्टिंग और प्रचार आधारित सामग्री मीडिया में हावी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि एक सच्चे पत्रकार का दायित्व है कि वह समाज के सामने सच को लाये.

प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में 28 और 29 मई को विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिनमें निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण और आशु भाषण (एक्सटेम्पोर) शामिल थे. कुल 56 छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया. निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग की डॉ. पुष्पा कुमारी, वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ. रुपाली पात्रा तथा वाणिज्य विभाग की डॉ. ग्लोरिया पूर्ति शामिल थीं. निर्णायकों द्वारा निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए विजेताओं का चयन किया गया. विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया. यह आयोजन न केवल एक शैक्षणिक अवसर था, बल्कि छात्राओं को एक जिम्मेदार नागरिक और भावी पत्रकार के रूप में सोचने की प्रेरणा भी दी.

निबंध लेखन के विजेता

प्रथम स्थान कुमारी निशा, द्वितीय स्थान मनीषा मंडल, तृतीय स्थान अर्चना सरदार ने प्राप्त किया.

पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता

प्रथम स्थान नाजिया परवीन, द्वितीय स्थान स्वाति कुमारी, तृतीय स्थान शिवांगी कुमारी ने प्राप्त किया

आशु प्रतियोगिता

प्रथम स्थान रत्ना प्रिय मिश्रा, द्वितीय स्थान ईशा बाग तथा तृतीय स्थान नेहा कुमारी ने प्राप्त किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel