22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी

Jamshedpur News : आसेका (आदिवासी सोसियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन) द्वारा संचालित बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का ग्रीष्मकालीन सत्र की लोअर, हायर, मैट्रिक व प्लस टू का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया.

संताली बोर्ड ने 12 टॉपरों की सूची भी जारी की, जिसमें 9 महिलाएं शामिल

Jamshedpur News :

आसेका (आदिवासी सोसियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन) द्वारा संचालित बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का ग्रीष्मकालीन सत्र की लोअर, हायर, मैट्रिक व प्लस टू का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. झारखंड के 15 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 900 के करीब विद्यार्थी शामिल हुए थे. शत-प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं. प्रथम श्रेणी में 97 प्रतिशत व द्वितीय श्रेणी में 3 प्रतिशत रिजल्ट आया है. इस वर्ष 60 प्रतिशत से अधिक महिलाएं परीक्षा में शामिल हुईं. आसेका झारखंड के महासचिव शंकर हेंब्रम ने बताया कि संताली भाषा में पठन-पाठन करने वालों की संख्या हाल के दिनों में बढ़ी है. आने वाले समय में संताली भाषा की लिपि ओलचिकी लिखने-पढ़ने वालों की संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूल की तर्ज पर आसेका के बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन द्वारा साल में दो बार परीक्षा आयोजित करती है. इस वर्ष जून में परीक्षा हुई थी, अब अगली परीक्षा दिसंबर में ली जायेगी. सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के राजदोहा में रिजल्ट जारी किया गया. इस दौरान परगना बाबा हरिपोदो मुर्मू, साहित्यकार दुर्गा प्रसाद मुर्मू, आसेका के अध्यक्ष-सुभाष चंद्र मांडी, बोयला सोरेन, कन्हाई हेंब्रम, गोविंद हेंब्रम, फूदन मार्डी, लोबो मुर्मू, सुराई मुर्मू, घासीराम मुर्मू आदि मौजूद थे.

संताली बोर्ड ने टॉप थ्री विद्यार्थियों की सूची भी जारी की

बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन ने चारों संकाय के टॉप थ्री विद्यार्थियों की सूची जारी की है. इसमें 12 टॉपरों में महिलाएं शामिल है. संताली भाषा की ओलचिकी लिपि में पठन-पाठन करने वालों में भी महिलाओं की तदाद सबसे ज्यादा है.

संकाय वार टॉप थ्री का नाम

लोअर में

प्रथम-एलिस मुर्मू-565 अंक (94 प्रतिशत)

द्वितीय-संजना टुडू-558 अंक (93 प्रतिशत)तृतीय-चित्रा सोरेन-548 अंक (91 प्रतिशत)

हायर में

प्रथम-फुदान मार्डी-521 अंक (86.83 प्रतिशत)द्वितीय-सिनगो टुडू-520 अंक (86.66 प्रतिशत)

तृतीय-माया मुर्मू-519 अंक (86.5 प्रतिशत)

मैट्रिक में

प्रथम-लक्ष्मी सोरेन-555 अंक (92.5 प्रतिशत)

द्वितीय-अनिता हांसदा-554 अंक (92.3 प्रतिशत)तृतीय-देवाशीष हेंब्रम-553 अंक (92.1 प्रतिशत)

प्लस टू में

नीतू बेसरा-543 अंक (90.5 प्रतिशत)रेश्मा हेंब्रम-538 अंक (89.6 प्रतिशत)

सुनीता हेंब्रम-532 अंक (88.3 प्रतिशत)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel