Jamshedpur news.
राष्ट्रीय जनता दल झारखंड राज्य के निर्वाचन अधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला चुनाव अधिकारी ने मनमानी ढंग से मंगलवार को जमशेदपुर के परिसदन में पूर्वी सिंहभूम जिला राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव कराया गया. इस चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों की अनदेखी की गयी. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों द्वारा विरोध प्रकट किया गया. वहीं बुधवार को 12 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड राज्य निर्वाचन अधिकारी गिरधारी गोप, कमाल खान से मुलाकात कर अवैध चुनावी घटनाक्रम की प्रमाण के साथ विस्तृत जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल ने इस पूरे घटनाक्रम में शामिल लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जिला में निष्पक्ष चुनाव अधिकारी की नियुक्ति करते हुए फिर से चुनाव कराने की मांग की. वहीं राज्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर पार्टी के नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला चुनाव अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किये गये पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के मनोनयन को निरस्त किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष सुभाष यादव, नसीम अंसारी, ललन यादव, बलदेव सिंह मेहरा, सलीम जावेद, कन्हैया यादव, पवन कुमार उपाध्याय, श्याम शर्मा व राजेश यादव शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है