Jamshedpur News :
राष्ट्रीय जनता दल जिला कमेटी की बैठक सोमवार को साकची में जिला अध्यक्ष शंभूनाथ चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 5 जुलाई को पार्टी का स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांतों और संघर्षों से अवगत कराया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन साकची में होगा. बैठक में जनार्दन यादव, योगेंद्र यादव, कमलदेव सिंह, रमेश राय ब्रह्मदेव मंडल, सुशील तिवारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है