Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम राजद जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष चुनाव के दौरान मंगलवार को सर्किट हाउस बिष्टुपुर में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी. चुनाव का विरोध कर रहे पूर्व युवा राजद जिलाध्यक्ष सैयद नुरुजमां के साथ धक्का- मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गयी. किसी तरह विवाद को शांत कराया गया. पूर्व युवा राजद जिलाध्यक्ष सैयद नुरुजमां का आरोप था कि राजद राज्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप ने आठ जून को अपरिहार्य कारणों से जिलाध्यक्ष का चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था. उन्होंने पार्टी को हाइजैक कर चुनाव कराया जा रहा है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी बैठक में मौजूद नहीं है. चुनाव अवैध है. तथाकथित चुनाव के खिलाफ प्रदेश में शिकायत करेंगे.चुनाव असंवैधानिक, रद्द किया जाये : सुभाष यादव
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्वी सिंहभूम जिला के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष यादव, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ललन यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा और युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमलेश यादव ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर चुनाव को असंवैधानिक करार देते हुए आरोप लगाया कि जिले के समर्पित कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को कोई भी चुनाव की सूचना चुनाव पदाधिकारी ने नही दी, जबकि प्रदेश प्रभारी ने शिकायत मिलने पर चुनाव को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था, बावजूद चुनाव अधिकारी ने अनदेखा कर चुनाव कराया. इसकी शिकायत केंद्रीय एवं राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी को फोन और लिखित कर दी गयी. पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं, अधिकारियों में रोष है. हमारी मांग है कि चुनाव रद्द कर नये सिरे से कराया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है