जमशेदपुर. एस क्रिएटिविटी योग संस्थान की ओर से शनिवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में वार्षिक योग सम्मान पुरस्कार का आयोजन किया गया. इसमें शहर के 70 योग चैंपियन को सम्मानित किया गया. इनमें अधिकतर खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता व योग ओलिंपियाड में पदक जीतने वाले थे. नीली संतरा, नंदनी रॉय, शौर्य आशीष व देवश्री को विशेष सम्मान से नवाजा गया. इसके अलावा संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय, बीजेपी नेता अमरप्रीत सिंह काले, योग गुरु अंशु सरकार, प्रह्लाद भगत, संतोषी साहू, संतोषी साहू , सुधीर कुमार साहू , शुभाशीष बहादुरी , रवि शंकर नेमार, नवीन चंद्र दास व अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर विद्यार्थियों और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन, नृत्य, संगीत और नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संस्था की सचिव शर्मिष्ठा राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में टाटा स्टील फाउंडेशन अर्बन सर्विसेस ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है