Jamshedpur news.
जिले में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, प्रवासी श्रमिकों एवं बाल श्रम से जुड़े मुद्दों पर आमजन में जागरूकतालाने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा शनिवार को समाहरणालय से श्रमिक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रथ श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं इ-श्रम पंजीकरण, निर्माण श्रमिक निबंधन, श्रमिक सेवा योजना, प्रवासी श्रमिक सहायता योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं आदि की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायेगा. उपायुक्त ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. साथ ही, उन्होंने बाल श्रम के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए कहा कि बाल श्रम एक सामाजिक अपराध है, जिसे समाप्त करने के लिए जन-जागरूकता आवश्यक है. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में जाकर श्रमिकों को उनके अधिकारों, पंजीकरण प्रक्रिया तथा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें. रथ के माध्यम से ऑडियो-विजुअल सामग्री, पंप लेट आदि का वितरण कर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार, नियोजन पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है