Jamshedpur News :
कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने कहा कि किसी के धार्मिक तथा धर्म संबंधी प्रशासकीय मामले में प्रशासन अथवा सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती है. यह संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन होगा. कुलविंदर सिंह के अनुसार धालभूम अनुमंडल अधिकारी ने साकची गुरुद्वारा के निबंधित संविधान का उल्लंघन किया है.गुरुद्वारा का अपना संविधान है और अपने संविधान के अनुसार प्रधान चुनने तथा अपने विवादों का निपटारा करने की व्यवस्था है, जब पिछले चुनाव में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कोई भूमिका नहीं थी तो अब क्यों. इससे साफ लग रहा है कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान भगवान सिंह साकची गुरुद्वारा में कठपुतली प्रधान बनाना चाहते हैं और इसके लिए राजनीतिक संबंध और प्रभाव का उपयोग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है