Jamshedpur news.
साकची गुरुद्वारा कमेटी के ट्रस्टी मंगलवार को सीजीपीसी कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों संग चर्चा कर सीजीपीसी द्वारा साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर जारी चुनावी कार्रवाई को स्थगित करने की मांग की. ट्रस्टियों ने कहा कि साकची ने अपना प्रधान चुन लिया है, इसलिए अब इस प्रक्रिया का कोई औचित्य नहीं है. सीजीपीसी के पदाधिकारियों ने उन्हें कहा कि इस मामले में वे प्रधान भगवान सिंह से बात करें, तो बेहतर होगा. सीजीपीसी के प्रधान ने ही चुनाव संचालन समिति का गठन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है