Jamshedpur news.
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में सरहुल उत्सव मनाया गया. इसमें छात्रों ने पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य में भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निर्देशिका अनुपा सिंह उपस्थित थीं. कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य और संगीत प्रस्तुत किये, जो झारखंड की समृद्ध संस्कृति को दर्शाया. इस अवसर पर छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्रों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना है, साथ ही उन्हें अपनी जड़ों को याद रखने के लिए प्रेरित करना है. इस तरह के आयोजन छात्रों को अपनी संस्कृति के प्रति गर्व महसूस कराते हैं और उन्हें अपनी विरासत को सहेजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है