Jamshedpur news.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जमशेदपुर लोकल काउंसिल का 26वां सम्मेलन रविवार को गोविंदपुर के मिथिला भवन में संपन्न हुआ. चुनावी प्रक्रिया के पश्चात 25 सदस्यों का लोकल काउंसिल गठित किया गया. इसमें सत्येंद्र सिंह को सचिव और सहायक सचिव राम जीवन कामत को चुना गया. सम्मेलन के पूर्व पार्टी का झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सेना के जवानों और दिवंगत कॉम अतुल अंजान के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. लोकल सचिव सतेंद्र सिंह ने तीन वर्षों का प्रतिवेदन एवं लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. सचिव प्रतिवेदन में राम जीवन कामत, एस विश्वकर्मा, जफर खान, ज्वाला प्रसाद व मनोज कुमार ने रखा. सर्वसम्मति से प्रतिवेदन को पारित किया गया. सम्मेलन को पार्टी के राज्य पर्यवेक्षक आरएस राय, शशि कुमार, जिला सचिव अंबुज कुमार ठाकुर व हीरा अरकने ने संबोधित करते हुए देश की आम जनता, मजदूर ,किसानों, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, धार्मिक उन्माद पर चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से इस पर अंकुश लगाने की मांग की. एस विश्वकर्मा, श्रवण कुमार, आर एसराय और जयशंकर प्रसाद ने सम्मेलन का संचालन और अंत में धन्यवाद ज्ञापन शशि कुमार ने किया. इस मौके पर निगमानंद पॉल, रेणू मुर्मू, सबिता सोरेन, मणिकांत सिंह, राम सिंह, केके तिवारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है