बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था सुदृढ कराने का दिया भरोसा
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा मंडल कांग्रेस कमिटी की ओर से रविवार को संविधान बचाओ पदयात्रा का आयोजन किया गया. पदयात्रा भुईयांडीह, आदर्शनगर स्थित मां रक्षा काली मंदिर से शुरू होकर कान्हू भट्टा और कल्याणनगर होते हुए संपन्न हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे शामिल हुए. यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस्तीवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं. लोगों ने बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर टाटा स्टील की बिजली सुविधा की मांग की. इस पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बस्तीवासी एक सामूहिक आवेदन तैयार करें, जिसे वे कंपनी के वरीय अधिकारियों को सौंपकर समाधान का प्रयास करेंगे. पानी आपूर्ति और पाइपलाइन की समस्या को लेकर दुबे ने तत्काल टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारी से संपर्क कर कार्रवाई करायी. वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जतायी, जिस पर जिलाध्यक्ष ने जेएनएसी अधिकारियों से बात की. जेएनएसी के अधिकारियों ने संज्ञान लेने का आश्वासन दिया.पदयात्रा के उपरांत सभा का आयोजन मंडल अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में किया गया.
पदयात्रा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के अलावे राहुल गोस्वामी, प्रकाश जायसवाल, पंचू राम, मुंशी साव, दीपक मिश्रा, अमन जयसवाल, लालजी राम, पीयूष चौधरी, सौरभ मिश्रा, आदित्य पांडे, ऋषि दास सहित कई कांग्रेसी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है