23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंकड़-कंकड़ में जागे शंकर : सवा लाख बेलपत्र, 200 लीटर दूध, 400 लीटर गंगाजल से 23.10 लाख पार्थिव महादेव का पूजन

Sawan 2024: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान दिन भर मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा. यहां 23 लाख से अधिक पार्थिव महादेव का पूजन किया गया. माहौल भक्तिमय रहा.

Sawan 2024: जमशेदपुर में मिथिला समाज की ओर से गोपाल मैदान बिष्टुपुर में 23.10 लाख पार्थिव महादेव का विधि-विधान से पूजन किया गया. मिथिला समाज की 500 महिलाओं ने पूजा पंडाल में आकर पार्थिव महादेव बनाया. इसके अलावा घर-घर से पार्थिव महादेव बनकर आये.

आदित्यपुर-गम्हरिया में बने सबसे ज्यादा 8 लाख पार्थिव महादेव

सबसे अधिक आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र से 8 लाख से अधिक पार्थिव महादेव पूजा पंडाल में पहुंचा. कुल 23 लाख 10 हजार पार्थिव महादेव और शिवलिंग का पूजन किया गया. 21 पंडितों ने 51 यजमानों को पूजा करायी. सवा लाख बेलपत्र से महादेव की सहस्र अर्चना की गयी. पूजा में 200 लीटर गौ दूध और सिमरिया से लाये गये 400 लीटर गंगाजल से पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया गया.

Jamshedpur Mahadev Pujan Sawan 2024
बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में पार्थिव महादेव का निर्माण करती मिथिला की महिलाएं. फोटो : प्रभात खबर

महादेव बनाती रहीं महिलाएं, होती रही भोलेनाथ की पूजा

जमशेदपुर के गोपाल मैदान में बने पूजा पंडाल में ही मिथिला समाज की महिलाओं ने सुबह 8 बजे पार्थिव महादेव बनाना शुरू किया. संध्या 5 बजे तक महादेव बनता रहा. महिलाएं आती रहीं और महादेव निर्माण में हाथ बंटाती रहीं. इस दौरान महिलाएं उपवास पर रहीं. इसके अतिरिक्त घर-घर से भी पार्थिव महादेव बनकर पूजा पंडाल आता रहा. सुबह 10 बजे से पूजा शुरू हुई, जो संध्या 7 बजे के बाद तक चली.

दरभंगा से आए पंडितों ने कराई महादेव की पूजा

एक तरफ महिलाएं महादेव बना रहीं थीं, तो दूसरी ओर पंडित यजमानों को पूजन करा रहे थे. इस प्रकार दिनभर शिव के मंत्रोच्चार से जमशेदपुर का गोपाल मैदान गुंजायमान रहा. आयोजन में समस्त मैथिल संस्थाओं के साथ-साथ जमशेदपुर की अन्य संस्थाओं का भी सहयोग रहा. दरभंगा से 5 और स्थानीय 16 पंडितों की देखरेख में पार्थिव महादेव पूजन हुआ. सवा लाख बेलपत्र से महादेव की सहस्र अर्चना की गयी. पूजा में शहर भर के 51 यजमान बैठे थे.

Also Read

Shravani Mela LIVE: श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी आज, देवघर समेत झारखंड के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

रक्षाबंधन और सावन की अंतिम सोमवारी पर सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि व रवि योग का अद्भुत संयोग आज

Shravani Mela: ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया…, पहाड़ी मंदिर में आधी रात से लगी कतार

Trending Video

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel