24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में डेंगू के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करें निकाय, SDO ने दिए निर्देश

जमशेदपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा ने टास्क फोर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निकाय को डेंगू के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया.

Dengue Fever: जमशेदपुर जिले में डेंगू की रोकथाम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा ने सोमवार को टास्क फोर्स के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिये. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, सभी नगर निकायों के पदाधिकारी, जुस्को एवं अन्य संबंधित विभाग के लोग ऑनलाइन जुड़े हुए थे. एसडीओ ने अभियान में तेजी लाने तथा समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया. मंगलवार को रांची से स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर आ रही है. टीम सिविल सर्जन, टीएमएच के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू से प्रभावित क्षेत्र, फैलने के कारण, अस्पतालों में जांच व इलाज की व्यवस्था, डेंगू से हो रही मौत के कारणों की जानकारी लेगी.

डेंगू के मिले 40 पॉजिटिव में 35 पूर्वी सिंहभूम के

जिले में सोमवार को 142 मरीजों की रिपोर्ट आयी जिसमें 40 डेंगू पॉजिटिव पाये गये. इनमें 35 पूर्वी सिंहभूम के, पांच दूसरे जिले के रहने वाले हैं. इनमें सबसे ज्यादा मरीज टेल्को के रहने वाले हैं. वर्तमान में 318 मरीजों का इलाज शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

बारीडीह टीचर्स कॉलोनी में जल-जमाव से बीमार हो रहे लोग

बारीडीह में रमणि फ्लैट के पीछे स्थित टीचर्स कॉलोनी में होल्डिंग नंबर 46 में मछली पालन के नाम पर बड़े-बड़े कंटेनर में पानी जमा कर रखा गया है. इससे आसपास के क्षेत्रों में बीमारियां फैल रही हैं. कंटेनर के पानी की सफाई नहीं होने से दुर्गंध के साथ उसमें कीड़े पनप रहे हैं. इनमें डेंगू के लार्वा भी हो सकते हैं. कंटेनर के चारों और घनी झाड़ियां हैं. जब पूरा शहर डेंगू से परेशान है, वैसे में यह कॉलोनी के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायत के बाद भी प्रशासन और अक्षेस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ये दिशा- निर्देश जारी किये गये

  • सभी नगर निकाय क्षेत्र में एक हेल्पलाइन नंबर जारी करें जिस पर लोग डेंगू से संबंधित जानकारी या परेशानी साझा कर सकें

  • डेंगू संबंधित शिकायत मिलने पर त्वरित करवाई करें. डेंगू के संदिग्ध मामलों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करें, ताकि मरीज जरूरी चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकें.

  • जहां भी डेंगू के मरीज मिलते हैं उस व्यक्ति के घर व आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव, साफ- सफाई व इंडोर फॉगिंग अनिवार्य रूप से करें

  • कदमा व धातकीडीह क्षेत्र में कांटेक्ट ट्रेसिंग व गोलमुरी में निरीक्षण कर कार्य कर करें. संबंधित सभी सुपरवाइजरों के लिए डेंगू रोकथाम से संबंधित ट्रेनिंग करवायी जाये

  • सभी नगर निकाय और स्वास्थ्य विभाग समन्वय स्थापित कर सभी क्षेत्र में डेंगूरोधी अभियान मिशन मोड में संचालित करें

  • नियमित रूप से स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन कर विद्यार्थियों व युवाओं को जागरूक करें

एनएचएम से होगी 19 डॉक्टरों की बहाली

नेशनल हेल्थ मिशन से जिले के अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 19 मेडिकल ऑफिसर कि नियुक्ति की जायेगी. डॉक्टरों की नियुक्ति साक्षात्कार से होगी. 30 सितंबर को दोपहर दो बजे खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस में इसके लिए इंटरव्यू होगा. चयनित एमबीबीएस डॉक्टर की उम्र सीमा 65 साल है. चयनित डॉक्टरों को 63 हजार रुपये मानदेय मिलेगा.

Also Read: देवघर में डरा रहा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को अपने हाल पर छोड़ा, सैंपलिंग भी किया बंद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel