28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. पहलगाम घटना के बाद टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी, पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश

स्टेशन के इन और आउट गेट पर लगाये गये अतिरिक्त पुलिसकर्मी, 110 क्लोज सर्किट कैमरों से भी निगरानी : रेल एसपी

Jamshedpur news.

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. रेल मंत्रालय के आदेश के बाद राज्य के सभी स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है. शनिवार से डॉग स्क्वॉयड की मदद से ट्रेन के अंदर, पार्सल के सामान और प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वालों की जांच में आरपीएफ के अधिकारी-पुलिसकर्मी लगे रहे. यात्रियों की सामानों की जांच के अलावा स्टेशन पर लगे 110 सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी हर छोर पर नजर रखी जा रही है. टाटानगर आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन के नेतृत्व में स्टेशन पर सुबह से शाम तक अभियान चलाया जा रहा है. आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन ने कहा कि सुरक्षा कारणों से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. ट्रेन की बोगियों तथा प्लेटफॉर्म में पार्सल जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को 12-12 घंटे की ड्यूटी पर तैनात किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर टाटानगर होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत रिपोर्ट देने का निर्देश गया है. साथ-साथ प्लेटफॉर्म और वेटिंग हॉल जैसे भीड़ वाले इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि आतंकी हमले के बाद पूरे टाटानगर स्टेशन परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी रेल पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिये गये हैं. सुरक्षा एजेंसियां रेलवे स्टेशन पर हर गतिविधि पर बारीकी से नजर बनाये हुई हैं, ताकि किसी भी खतरे को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel