Jamshedpur news.
बहरागोड़ा में बीज ग्राम स्थापित किया जायेगा. इसके तहत जिले में अपना बीज तैयार किया जायेगा. बेहतर बीज तैयार होने पर इसकी कृषि विभाग द्वारा खरीदारी भी की जायेगी. इससे बीज की किल्लत दूर हो सकेगी. बीज ग्राम की स्थापना का उद्देश्य उन्नत बीज के साथ-साथ राज्य में बीज की कमी को दूर करना है. इसके लिए जिले में विवेकानंद सहकारी समिति को बीज ग्राम तैयार करने का ठेका दिया गया है. जिले में अच्छे बीज की हमेशा से कमी रही है. डिमांड के अनुरूप बीज उपलब्ध नहीं हो पाता है, इसलिए किसानों को बीज की कोई कमी न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग ने गांव को बीज ग्राम के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया है.किसानों द्वारा तैयार बीज को खुद सरकार खरीदेगी व किसानों को सब्सिडी दर पर देगी
किसानों द्वारा तैयार बीज को खुद सरकार खरीदने का काम करेगी. फिर उस बीज को राज्य के किसानों के बीच तय सब्सिडी दर पर वितरित किया जायेगा. इसके अलावा जिले में नया बीज प्रसंस्करण केंद्र भी स्थापित करने की तैयारी की गयी है. इसको अलग समितियों के माध्यम से संचालित किया जायेगा, ताकि बीज का प्रसंस्करण की भी सुविधा जिले में हो सके. इसके बाद बीज भंडारण केंद्र भी खोला जायेगा. वनोपज के साथ- साथ, प्रोसेसिंग यूनिट के तौर पर बीज भंडारण केंद्र के उपयोग में लाया जायेगा.बीज ग्राम की स्थापना के लिए एजेंसी को काम दिया गया : जिला कृषि पदाधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ ने बताया कि जिले में बीज ग्राम की स्थापना हो रही है. इसके लिए एजेंसी को काम दिया गया है. जल्द ही काम शुरू होगा. प्रसंस्करण केंद्र और बीज भंडारण केंद्र की भी स्थापना का प्रस्ताव हम लोग तैयार कर रहे हैं. इसके बनने से किसानों को खेती करने में आसानी हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है