Jamshedpur News :
चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी ने शुक्रवार को टाटानगर में आरपीएफ बैरक और डॉग स्क्वायड का निरीक्षण किया. उन्होंने जवानों से ड्यूटी में होने वाली परेशानियों की भी जानकारी ली. बताया जाता है कि, टाटानगर आरपीएफ की सहायक कमांडेंट प्रतीक्षा सिंह का प्रमोशन व तबादला मुंबई हो गया. इसको लेकर गुरुवार को टाटानगर के आरपीएफ जवानों और पदाधिकारियों ने उन्हें विदाई दी. सीनियर कमांडेंट विदाई समारोह में शामिल होने टाटानगर आए थे और दूसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है