Jamshedpur news.
राष्ट्रीय जनता दल पूर्वी सिंहभूम का जिलाध्यक्ष शंभु चौधरी और महानगर अध्यक्ष रमेश राय निर्विरोध निर्वाचित हुए. मंगलवार को सर्किट हाउस में पूर्वी सिंहभूम राजद का संगठनात्मक चुनाव राजद के चुनाव पदाधिकारी सह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन कुमार की देखरेख में हुआ. चुनाव पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने बताया कि जिला अध्यक्ष पद पर शंभु चौधरी और महानगर अध्यक्ष पद रमेश राय के अलावा किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. नामांकन दाखिल करने का तय समय अवधि समाप्त होने पर शंभु चौधरी को जिला अध्यक्ष और रमेश राय को महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया. इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव कमलदेव सिंह, प्रदेश सचिव राजेश यादव, योगेंद्र यादव, कन्हैया यादव, ब्रह्मदेव मंडल, बैजू यादव, व्यास यादव, निर्मल यादव, सुजाता पटेल आदि मौजूद थे.शंभू चौधरी लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव
शंभू चौधरी मार्च माह में रांची में राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश यादव की उपस्थिति में राजद की सदस्यता ली थी. वे जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके है. भाजपा और आप में भी थे.
90 के दशक से संगठन में जुड़े हैं रमेश राय
राजद की स्थापना काल से नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष रमेश राय पार्टी से जुड़े हुए हैं. एकीकृत बिहार में वे जनता दल में थे. जिला और महानगर में उपाध्यक्ष, सचिव के पद पर रह चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है